महात्मा गाँधी को राष्ट्र पिता का ख़िताब किसने और कब दिया ?



महात्मा गाँधी को राष्ट्र पिता का ख़िताब किसने और कब दिया ?
 
इस प्रश्न का उत्तर लखनव एक पांचवी कक्षा की छात्र एश्वर्या परासर ने RTI के नियम के तहत केंद्र सरकार से पुछा. परन्तु जब प्रधान मत्री कार्यालय इस प्रश्न का जवाब देने में असमर्थ हो गया तो उसके इस आवेदन को गृह मंत्री कार्यालय को सोपा गया पर वह से भी नकारात्मक जवाब मिला और फिर आवेदन को नेशनल आर्चिव को भेजी गयी और परिणाम सामान रहा कोई भी इस बालिका के इस छोटे से प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाया.
 
अब प्रश्न मेरा है की जब महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता क्यों कहा गया यह उपाधि किसके द्वारा और कब दी गयी इसका कोई शाक्ष्य केंद्र सरकार के पास नहीं है तो फिर क्या माना जय के ये उपाधि कांग्रेस ने भारत के आम नागरिको के ऊपर जबरन थोपी है जिसे हमारे देश के बच्चे पुस्तकों में पद रहे है वो झूठ पर आधारित नहीं तो और क्या है.
 
आप क्या कहते है. राष्ट्रपिता कोन है. अब तो शर्म भी नहीं आ रही कांग्रेस की केंद्र सरकार को जो एक छोटी सी बच्ची के एक छोटे से सवाल में उलझ गयी वो देश कैसे चलाएगी. फैसला आपका . मै तो ले चूका हू. क्योकि आपकी नींद आप की मर्ज़ी के बिना नहीं टूट सकती.

5 comments:

  1. As expected ,she is from ITALY hence don't know

    ReplyDelete
  2. No budy knows its a Congress gift to all indians

    ReplyDelete
  3. Rashtra Pita ka vishay itna mahatab nahin rakhta jitna k, dish k batwara kisne karwaya, kyon karwaya, kis k kehne per karwaya. Both the community suffered a lot when the India was divided on 1947, by sacrificing their lives, land, business and kids. The division was on communal basis. Muslims wanted a separate country for Muslims and Pakistan came in to being and in India, agar koi kahey, main Hindu hoon, then, every one , lathh le k oos ko marney daurtey hain k sala communal hai, maro isko and iss tarah woh Muslim votes, jo k 16% hain, pakki kar leta hai. YANI K FREE INDIA MEIN , APNE AAP KO HINDU KEHNA, AIK GAAALI K BRABAR HAI .
    SHAME ON US, SHAME SHAME SHAME

    ReplyDelete
  4. boss yha pr like button kyo nhi h.. hona chahiye tha..

    maine pahle bhi ek report padhi thi iss sandarbh mein (facebook pr, kiske page pr yaad nhi h). ye waakai ek satya baat h k congress ne kaafi vastuyen hum pr jabran thopi hain.. chotto ne naam bhi to angrezon se churaya h- CONGRESS..

    ReplyDelete
  5. Bhai upr dekhe like button hai...

    ReplyDelete